LIBRARY, K V - BHADARWAH (J&K)
1. अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी में एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट बनाया गया है, जिसे स्मार्ट फोन के साथ जोडकर किडनी और डायबिटीज की जांच की जा सकती है?
(क) यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
(ख) यूनिवर्सिटी ऑफ विएना
(ग) यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
(घ) यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क
2. अमेरिकी साइंटिस्ट्स ने किस जीव पर रिसर्च के बाद दावा किया है कि कोकीन लेने के कुछ देर बाद ही मस्तिष्क की संरचना में चेंज आना शुरू हो जाता है?
(क) भेड
(ख) चूहा
(ग) बकरी
(घ) कुत्ता
3. बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को डयूटी टाइम में टेंशन फ्री रखने और वर्क कैपेसिटी बढाने के लिए एक एनर्जी मिक्सचर बनाया गया है। इसका क्या नाम है?
(क) पॉवर टोन
(ख) डिपशिप
(ग) चिप टोन
(घ) सुपीरियर
4. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल किस देश में है, जहां एक रिसर्च से यह प्रूव कर दिया गया है कि कोकोआ पीने से मेमोरी बढती है?
(क) फ्रांस
(ख) लंदन
(ग) इटली
(घ) जर्मनी
5. स्काइप सॉफ्टवेयर, जिसे दो बिजनेस मैन डेनमार्क के जानुस फिरिस और स्वीडन के निकलस जोनस्ट्रोम ने लॉन्च किया था, ने कितने साल पूरे कर लिए हैं?
(क) 11
(ख) 10
(ग) 13
(घ) 15
6. इंडिया ने अपने पहले स्पेशल डिफेंस सेटेलाइट का फ्रेंच गुयाना के कौरू स्पेस सेंटर से सक्सेसफुल प्रक्षेपण किया है। इसका क्या नाम है?
(क) जीसैट-7
(ख) जीसैट-8
(ग) जीसैट-9
(घ) जीसैट-1
उत्तर
1. घ, 2. ग, 3. ग, 4. ख, 5.ख, 6.क
द्वारा - सन्तोष पाण्डेय