NEW ARRIVALS

LIBRARY UPDATES:-

प्रयास आखिरी सांस तक करना चाहिए, या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव दोनों ही बातें अच्छी है.

December 20, 2014

करेंट अफेयर्स......................दिसम्बर २०१४

LIBRARY, K V - BASTI

करेंट अफेयर्स............दिसम्बर २०१४

1. नेपाल की राजधानी काठमांडू में सार्क देशों का शिखर सम्मेलन हाल में संपन्न हुआ। इसके बारे में निम्न में से कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
क) इस बार 18वां शिखर सम्मेलन था
ख) इस बार ऊर्जा क्षेत्र सहयोग पर करार हुआ
ग) अगला शिखर सम्मेलन इस्लामाबाद में होगा
घ) एक मोटर वाहन करार पर हुए दस्तखत

2. दसवां इंडियन सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर पुरस्कार नवंबर 2014 में किसे प्रदान किया गया?
क) हनुमंतप्पा सुदर्शन
ख) शोभना भरतिया
ग) अरुंधति भट्टाचार्य
घ) किरण मजूमदार

3. दो भारतीय ईसाई धर्मगुरुओं एफ कुरियाकोस एलियास चवारा और सिस्टर यूफ्रेसिया को मरणोपरांत वेटिकन सिटी में संत घोषित किया गया। ये दोनों किस भारतीय राज्य से संबंधित हैं?
क) बिहार 
ख) झारखंड
ग) केरल
घ) पश्चिम बंगाल

4. रोजर फेडरर द्वारा पीठ की चोट की वजह से फाइनल मैच से नाम वापस लेने के बाद किस खिलाड़ी को एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स प्रतियोगिताÓ का विजेता घोषित किया गया?
क) नोवाक जोकोविच
ख) एंडी मरे
ग) राफेल नडाल
घ) महेश भूपति

5. भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने किस देश के भूतल सुविधा और परिवहन मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर नवंबर 2014 में हस्ताक्षर किए?
क) चीन 
ख) दक्षिण कोरिया
ग) नेपाल
घ) ऑस्ट्रेलिया

6. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के जनरल काउंसिल की बैठक हाल में संपन्न हुई। इस बैठक के बारे में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
क) इस बैठक में बेहद महत्वपूर्ण ट्रेड फेसिलिटेशन एग्रीमेंट को मंजूरी दी गई
ख) यह बैठक जेनेवा में आयोजित की गई थी
ग) फूड सक्योरिटी के मामले में पीस क्लॉज को बनाए रखने की भारत की मांग खारिज की गई
घ) जनरल काउंसिल डब्ल्यूटीओ की शीर्ष निर्णायक बॉडी है

7. भारत में किस दिन को 'बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकताÓ बढ़ाने के लिए बाल दिवस मनाया गया?
क) 14 नवंबर, 2014
ख) 15 नवंबर, 2014
ग) 16 नवंबर, 2014
घ) 17 नवंबर, 2014

8. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बनने का गौरव हासिल करने वाले किस खिलाड़ी का नवंबर 2014 में निधन हो गया?
क) एलन बॉर्डर
ख) डॉन ब्रैडमैन
ग) इयान के्रग
घ) इयान चैपल

9. सितारा देवी का मुंबई के जसलोक अस्पताल में 25 नवंबर, 2014 को निधन हो गया। वह किस क्षेत्र से संबंधित थीं?
क) कथक नृत्य
ख) गजल गायकी
ग) अभिनय 
घ) समाजसेवा

10. निम्नलिखित में से किसे संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
क) अनिता कपूर
ख) रजनी राजदान
ग) दीपक गुप्ता
घ) विनय मित्तल

11. किस हस्ती के नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी के स्टूडियो जाने की स्मृति में 12 नवंबर, 2014 को लोक सेवा प्रसारण दिवस मनाया गया?
क) गोपाल कृगण गोखले
ख) महात्मा गांधी
ग) बाल गंगाधर तिलक
घ) मदन मोहन मालवीय


उत्तर-
1. घ, 2. क, 3. ग, 4. क, 5. ख, 6. ग,
7. क, 8. ग, 9. क, 10. ग, 11. ख

LIBRARIAN