Library, KV Basti FS
प्रिय पाठकों, धरती पर प्रकृति ने जहां माउन्ट एवरेस्ट जैसी ऊँचाई दिखाई है वहीं पर मेरियाना ट्रेंच जैसी गहराई भी दिखाई है। वर्तमान परिस्थितियों में भी हमें यही सीख लेनी है कि आज यदि वक्त कठिन है तो कल अवश्य ही सरल होगा। हृदय बहुत ही व्यथित है और साहस से भरा हुआ भी है। इसलिए प्रतिदिन अपने माता-पिता की सेवा में कुछ समय मोबाइल से निकालकर अवश्य लगावें। ईश्वर, अल्लाह वाहेगुरु की कृपा लेते हुए प्रकृति से जुड़ने का भी प्रयास करें।