NEW ARRIVALS

LIBRARY UPDATES:-

प्रयास आखिरी सांस तक करना चाहिए, या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव दोनों ही बातें अच्छी है.

June 10, 2012

विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..............


LIBRARY, KENDRIYA VIDYALAYA - BHADERWAH


विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..

1. पिछले दिनों वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह खोज की कि नासा द्वारा विभिन्न फलों के तत्वों से निर्मित स्पेस ड्रिंक (जो अंतरिक्ष यात्रियों को रेडिएशन से बचने के लिए दिया जाता है) झुर्रियों, दाग व सूर्य की घातक किरणों से बचाव करता है। यह स्पेस ड्रिंक कौन सी है?
(क) एएस10
(ख) एटी 10
(ग) एनपी 10
(घ) टीटी 10

2. यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने 80 साल पुरानी वह अनसुलझी समस्या हल कर दी है कि आखिर पौधे, फूलने के उचित समय को कैसे जानते हैं। क्या आप उस प्रोटीन का नाम बता सकते हैं, जिसे पौधे फूलने से पहले स्नावित करते हैं?
(क) फ्लावरिंग लोकस टी
(ख) फ्लावरिंग टी
(ग) फ्लावरिंग नोकस पी
(घ) फ्लावरिंग पी

3. हाल ही में एमआईटी के वैज्ञानिकों ने ऐसी डिवाइस विकसित की है, जो बिना सुई के त्वचा के जरिए लगभग ध्वनि की रफ्तार से दवा को शरीर में पहुंचा सकती है। इस डिवाइस के मुख्य भाग कौन से हैं?
(क) लेजर और इलेक्ट्रिक करंट
(ख) लेजर व चुंबक
(ग) शक्तिशाली चुंबक और इलेक्ट्रिक करंट
(घ) एक्सरेज और इलेक्ट्रिक करंट

4. पिछले दिनों सौर्यचालित विमान ने पहली बार एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप की उडान भरी। यह सौर्यचालित विमान कौन सा है?
(क) सोलर एअॅर
(ख) एअॅर इम्पल्स
(ग) सोलर इम्पल्स
(घ) सोलर एअॅर इम्पल्स

5. इम्पीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अल्ट्रासेंसिटिव टेस्ट विकसित किया है, जो प्रोस्टेट कैंसर समेत कई बीमारियों को अति प्रारम्भिक अवस्था में पता लगाने में मदद कर सकता है। इस टेस्ट को क्या कहा जाता है?
(क) बॉयोमार्कर टेस्ट
(ख) बॉयोसेंसर टेस्ट
(ग) बॉयोमार्कर-बॉयोसेंसर टेस्ट
(घ) बॉयोमेडिकल टेस्ट



उत्तर- 1.क, 2.क, 3.ग, 4.ग, 5.ख

SANTOSH PANDEY_LIBRARIAN