LIBRARY, KENDRIYA VIDYALAYA - BHD.
----साइंस क्विज----
1. नेचर जियोसाइंस जर्नल में पब्लिश आर्टिकल के अनुसार पृथ्वी का सबसे बडा ज्वालामुखी किस महासागर में खोजा गया है?
(क) प्रशांत महासागर
(ख) हिंद महासागर
(ग) अटलांटिक महासागर
(घ) आर्कटिक महासागर
2. नासा ने हाल ही में किस फोटो शेयरिंग साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया है, जहां पर वह अपने स्पेस प्रोग्राम्स की फोटोग्राफ्स को यूजर के साथ शेयर करेगा?
(क) एस्ट्रोनेट
(ख) इंस्टाग्राम
(ग) प्लैनेट
(घ) पिनटेरेस्ट
3. यूरोपियन स्पेस एजेंसी किस जीव के आकार जैसा रोबोट मंगल ग्रह पर भेजने की तैयारी कर रहा है?
(क) बिच्छू
(ख) सांप
(ग) गिरगिट
(घ) मकडी
4. किस अमेरिकन सोसायटी की बैठक में रिसर्चर्स ने ऐसे पदार्थ के बारे में इन्फॉर्मेशन दी है, जो मच्छरों के सूंघने की क्षमता को खत्म कर देता है?
(क) कैलिफोर्निया रिसर्च सोसायटी
(ख) अमेरिकन केमिकल सोसायटी
(ग) सोसायटी ऑफ सैन फ्रांसिस्को
(घ) अमेरिकन रिसर्च सोसायटी
5. रोबोट, साइबर अटैक्स और न्यूक्लियर वॉर जैसे संभावित खतरों से निपटने और ह्यूमन सिविलाइजेशन पर पडने वाले प्रभावों की स्टडी के लिए ब्रिटेन में द कैंब्रिज सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ एग्जिस्टेंशनल रिस्क सोसायटी का गठन किया गया है। इसके लीडर का क्या नाम है?
(क) मार्टिन रीस
(ख) ल्यूनार्डो रॉबर्ट
(ग) फै्रंकलिन डेविस
(घ) निकोलस रियो
उत्तर-
1. क, 2. ख, 3. ख, 4. ख, 5. क
द्वारा - संतोष कुमार पाण्डेय - लाइब्रेरियन