NEW ARRIVALS

LIBRARY UPDATES:-

प्रयास आखिरी सांस तक करना चाहिए, या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव दोनों ही बातें अच्छी है.

July 31, 2019

UPDATES FOR YOU.................................31.7.19

LIBRRAY, KV BASTI (SHIFT-I)


1• सातवीं आर्थिक जनगणना त्रिपुरा राज्य से आरंभ हुई है।

2• एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बाघों की संख्या है-2967

3• भारतीय बीएसएफ का नया महानिदेशक चयनित किया गया है- वी.के.जोहरी

4• मेघालय विधानसभा के स्पीकर और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम यह है जिनका हाल ही में निधन हो गया- दोनकुपर रॉय

5• असम में बाढ़ के मानचित्रण के लिए चीन, रूस और फ्रांस ने इसरो के साथ उपग्रह डेटा साझा किया है।

6• किस देश के वैज्ञानिकों ने सुपरबग को नष्ट करने वाले एक नए ड्रग मॉलिक्यूल को विकसित करने की रणनीति बनाई है- भारत

7• भारत और चीन के बीच वार्षिक रूप से आयोजित होने वाले जिस सैन्याभ्यास दिसंबर 2019 के दूसरे सप्ताह में मेघालय में 14 दिन तक चलेगा- हैंड-इन-हैंड.