NEW ARRIVALS

LIBRARY UPDATES:-

प्रयास आखिरी सांस तक करना चाहिए, या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव दोनों ही बातें अच्छी है.

December 17, 2012

करेंट अफेयर्स------ BY--- S K PANDEY


LIBRARY, K V - BHADERWAH
 

करेंट अफेयर्स----


-केन्द्रीय कैबिनेट की आर्थिक मुद्दों की समिति ने महारत्न श्रेणी के सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय तापीय ऊर्जा निगम में अपनी कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय 22 नवम्बर 2012 को लिया?

- 9.5 प्रतिशत (जिससे लगभग 13,000 करोड रुपए प्राप्त होने की सरकार को आशा है)

-सरकारी क्षेत्र का प्रमुख उपक्रम तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम अपने कार्पोरेट जिम्मेदारी के प्रयासों के अंतर्गत लगभग 50 करोड रुपए की लागत से किस शहर में एक क्रिकेट स्टेडियम बनवाने जा रहा है? - देहरादून

-मालदीव की राजधानी में किस नाम से एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनवाया जा रहा था, जिसको बनाने का भारत के जी.एम.आर. समूह को दिया गया ठेका वहां की सरकार से रद्द कर दिया?

- इब्राहीम नसीर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

-उत्तर प्रदेश के वृन्दावन के लिए दिल्ली से शुरू की गई हेलीकॉप्टर सेवा, जिसको उत्तर प्रदेश पर्यटन और भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मिलकर शुरू किया गया है, को किस कम्पनी के हेलीकाप्टरों द्वारा संचालित किया जा रहा है?

- पवन हंस हेलीकॉप्टर्स लिमिटेड

-भारत की टाटा ऑटोमोबाइल्स ने किस पडोसी देश में नवम्बर 2012 में अपनी पैसेंजर कार के विपणन का कार्य शुरू किया है?

- बांग्लादेश

-1 अप्रैल 2013 से भारत के सबसे बडे स्टाक एक्सचेंज की अध्यक्षा और प्रबंध निदेशिका का पद कौन संभालेगा?

- चित्रा रामकृष्णा

-28 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2012 के बीच मुम्बई के पास भारत और रुस के बीच आयोजित संयुक्त सैनिक अभ्यास को क्या नाम दिया गया था?

- इन्द्रा

-भारत का कौन सा शहर नेत्रहीनों के लिए पहला टी-20 क्रिकेट विश्व कप आयोजित करेगा?

- बेंगलूर

-भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित कच्छ के रन में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच अत्याधुनिक एवं हर मौसम के लिए उपयुक्त फेंसिंग (चाहरदीवारी) बनाने का काम किन दो संगठनों को दिया गया?

- केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम

-छोटे एवं मझले व्यवसाइयों को वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से इण्डिया ऑपर्च्युनिटी वेंचर फण्ड की स्थापना किस वित्तीय संस्था ने की है?

- सिडबी

-केन्द्र सरकार भारत के किस राज्य में देश का पहला भू-तापीय विद्युत ऊर्जा केन्द्र स्थापित करने की योजना बना रहा है?

- जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में

-1 जनवरी 2013 से समेत कई बैंकों द्वारा अनिवार्य किए जाने वाले चेक का विस्तार क्या है?

-लक्ष्मी मित्तल का विवादास्पद इस्पात संयंत्र फ्रांस के किस स्थान पर स्थित है, जहां के मजदूरों के भविष्य के लिए उनकी कम्पनी को फ्रांसीसी सरकार से एक समझौता करना पडा था?

- फ्लोरेंज

 
LIBRARIAN, K V - BHD