NEW ARRIVALS

LIBRARY UPDATES:-

प्रयास आखिरी सांस तक करना चाहिए, या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव दोनों ही बातें अच्छी है.

November 8, 2012

करेंट अफेयर्स

LIBRARY, K V BHADERWAH
 
--करेंट अफेयर्स--
 
 
 
 
--चन्द्रशेखर कम्बर, जिन्हें हाल ही में भारतीय साहित्य जगत के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया है, किस भाषा में साहित्य रचनाएं करते हैं? - कन्नड
 

-असम में उत्तर कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद को स्वायतता देने के बारे में 9 अक्टूबर 2012 को किए गए एक त्रिपक्षीय समझौते में कौन-कौन से तीन पक्ष शामिल थे?

- केन्द्र सरकार, असम सरकार तथा दीमा हलाम दाओगाह के दोनों गुटों के प्रतिनिधि

-वित्तीय सेवाओं की पहुंच को और प्रभावी बनाने के लिए गठित एक उच्च

-स्तरीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? - के.सी. चक्रवर्ती (भारतीय रिजर्व बैंक के उप-गवर्नर)

-भारत के किस अर्ध-सैनिक बल का 50वां स्थापना दिवस वर्ष 2012 में मनाया गया? - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी)

-5+5 शिखर सम्मेलन 2012 के अक्टूबर माह में कहां आयोजित किया गया? - माल्टा

-5+5 शिखर सम्मेलन का क्या महत्व है? - इसमें भूमध्य सागर के आस-पास यूरोप तथा अफ्रीका महाद्वीप में बसे 5 - 5 देश आर्थिक प्रगति बढाने के उद्देश्य से भाग लेते हैं

-5+5 शिखर सम्मेलन में शामिल 5 यूरोपीय देश कौन से हैं? - फ्रांस, स्पेन, इटली, पुर्तगाल तथा माल्टा
 
- जलपरी- द डेजर्ट मरमेड- नामक भारतीय फिल्म हाल ही में क्यों चर्चा में आई है? - इस फिल्म ने प्रतिष्ठित कान्स फिल्म समारोह में ट.क.ढ. जूनियर किड्स ज्यूरी पुरस्कार 2012 जीतने में सफलता प्राप्त की है

-हाल ही में तमिलनाडु विधानसभा के इतिहास में दूसरा दलित विधानसभा अध्यक्ष बनने में कौन सफल रहा? - पी. धनपाल (अन्नाद्रमुक के विधानसभा सदस्य - राज्य की विधानसभा के पहले दलित विधानसभा अध्यक्ष जे. सिवाशंमुगम पि-ै थे (1946 से 1955 तक)
 
-निजी क्षेत्र के ­एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के किस प्रतिष्ठान के साथ समझौता कर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कदम बढाया है? - इडिंयन ऑयल कार्पोरेशन (इसके तहत इण्डियन ऑयल के किसान सेवा केन्द्र बैंक के एजेंट के रूप में कार्य करेंगे)

-केन्द्र सरकार ने 5 अक्टूबर 2012 को देश के किन 5 हवाई अड्डों को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का पूर्ण दर्जा प्रदान करने की घोषणा की? - कोयम्बटूर, मंगलूर, लखनऊ, तिरुचिरापल्ली तथा वाराणसी

-भाजपा के पूर्व राज्य सभा सदस्य रहे बी.पी. सिंघल, जिनका हाल ही में निधन हुआ था, किस राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं? - उत्तर प्रदेश --